प्रभारी/राज्य मंत्री व डीएम कुशीनगर ने किया मेघावी छात्रों को सम्मानित। *बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।*जनपद में कई विधानसभा में हुआ प्रभारी मंत्री का विभिन्न कार्यक्रम।कुशीनगर।
बौद्ध संग्रहालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री खाद एवं रसद नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश चंद्र शर्मा एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत बच्चो के द्वारा स्वागत गीत का गायन कर आयोजन की शुरुआत की गई। तत्पश्चात मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया। सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थी को बोर्ड एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने के फल स्वरुप माननीय मंत्री सतीश चंद्र वर्मा के साथ जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी , विधायक पडरौना एवं विधायक फाजिलनगर आदि के द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रभारी मंत्री ने सम्बोधन दौरान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का सराहना किया। उन्होंने सम्मानित विद्यार्थियों को डा0 ए पी जे अब्दुल कलाम जैसे बनने की कामना करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रभारी मंत्री द्वारा फाजिलनगर में नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र , पीएम आवास प्रमाण पत्र का वितरण प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा , विधायकगण एवं जिलाधिकारी के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर संबोधन के दौरान प्रभारी मंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10000 रुपए की धनराशि के बारे में बताया, इस के अंतर्गत जन संवाद भी राज्य मंत्री द्वारा किया गया एवं संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फाजिलनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान डिलीवरी वार्ड, औषधि स्टोरेज केंद्र, ओपीडी केंद्र,डेंटल तथा नेत्र चिकित्सकों के कमरों में जाकर वहां के रोगियों से वार्तालाप कर उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ की तथा दवाई समय से मिल रही है या नहीं एवं डॉ0 समय से देखने आते हैं या नहीं इसकी भी जानकारी संवाद कर ली, निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं को फल दिए। औषधीय स्टोरेज स्टॉक रजिस्टर की जांच की तथा स्टॉक रजिस्टर को अद्यतन करने और दवाइयां मंगवाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। सीएचसी एवं पीएचसी पर एएनएम की संख्या के बारे में पूछताछ की तथा सभी पीएचसी पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया। अंत में औषधि वितरण काउंटर पर औषधियों के बारे में पूछताछ की और औषधियों की एक्सपायरी के बारे में भी जाना एवं बाहर काउंटर के टूटे हुए टाइल्स को मरम्मत करने एवं ग्रामों में रेगुलर कैंप आयोजित करने तथा पीएचसी की हालत सुधारने एवं गर्भवती महिलाओं की जांच ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक समय से स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित रहें एवं रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराएं।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा मिनी स्टेडियम कटया मैनुद्दीन विकास खण्ड फाजिलनगर का निरीक्षण किया जिसके अंतर्गत स्टेडियम का क्षेत्रफल के बारे में पूछा तथा जिम की व्यवस्था एवं खेल सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु व रनिंग ट्रेक को ठीक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
तत्पश्चात नगर पालिका परिषद पडरौना के मलिन बस्ती का निरीक्षण प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा एवं विधायक सदर तथा जिलाधिकारी , नगर पालिका परिषद चेयरमैन द्वारा किया गया। निरीक्षण दौरान जनसंवाद कर प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से क़िस्त तथा साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और राशन कार्ड बनाने व तथा पीएम आवास बोर्ड लगवाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा, पृथ्वीराज चौहान नगर वार्ड नं0-2 नगर पालिका परिषद पडरौना में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, विधायक पडरौना एवं जिलाधिकारी द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बारी बारी से सभी अधिकारगणों ने आपने अपने विभाग से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। माननीय विधायक सदर मनीष जायसवाल उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आम जनों की दो प्रमुख समस्याओं के बारे में चौपाल में बताते हुए कहा कि आगामी कुछ महीनों में यहां की बिजली रामघाम विशुनपुरा फीडर से जोड़ दी जाएगी तथा ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों का बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनकी किस्त दिलवाई जाएगी। मुख्य अतिथि तथा विधायक सदर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास तथा मुख्यमंत्री आवास प्रमाण पत्र, एनआरएलएम समूह सखी प्रमाण पत्र चौपाल में लाभार्थियों को वितरण किया गया। अपने संबोधन के दौरान मा मंत्री जी ने कहा आज उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ गांव एवं नगर पंचायत के निवासियों के दरवाजे तक पहुंच रहा है ।केंद्र एवं राज्य सरकार की सहायता से प्राथमिक चिकित्सालय में फ्री वैक्सीन लगवाई जा रही है। सरकार द्वारा कोरोना काल से अब तक राशन बांटा जा रहा है। आज भारत विश्व के अग्रिम देशों में खड़ा होने के लिए तैयार है। भारत में आतंकवादी गतिविधियां रुक गई है तथा उपलब्ध सभी सरकारी योजना चाहे वह आवास से हो, राशन से हो या किसान सम्मान निधि की किस्त हो या पीएम स्वनिधि योजना या पीएम आवास या सीएम आवास तथा शौचालय हो सभी आपके दरवाजे तक मुहैया करवाई जा रही है। सभी अधिकारी ग्रामो में फील्ड विजिट करें, कैंप लगवाएं, गर्भवती महिलाओं की जांच कराएं ,सरकार के सभी स्कीम का लाभ पात्र लोगों को दिलाएं एवं सभी सरकारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किये जाने हेतु सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किये।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ