पुल का रेलिग बनवाने को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन

अभिलम्ब पुल का रेलिग नहीं बना तो होगा आंदोलन- नवीन चौरसिया
बर्षो से टुटा हुआ है पुल का रेलिंग, दर्जनों लोग हो चुके हैं घायल 
कुशीनगर ।।कसया तहसील क्षेत्र के टेकुआटार से मथौली जाने वाले मार्ग पर स्थित बकिया नाला पर बना पुल का रेलिग बर्षो से टुटा हुआ है जिसके कारण आये दिन चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहन चालक वाहन लेकर गिर कर चोटिल हो रहे हैं जिससे नाराज होकर शनिवार को क्षेत्र के युवाओं ने पुल का रेलिग बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को चेताया है कि अगर बिभाग अभिलम्ब समस्या का समाधान नहीं किया तो सड़क पर उतर कर बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
बता दें कि उक्त मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन और पैदल यात्रा लोग करते हैं इस पुल का रेलिग बर्षो से टुटा हुआ है जिससे कभी तक सैकड़ों लोग यहां दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं लेकिन इसके जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह छिपा रहे हैं और कान में तेल डाले हुए हैं। समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के युवा समाजसेवी नवीन चौरसिया के नेतृत्व में  पुल का रेलिग बनवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और बिभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अभिलम्ब पुल का रेलिग बनवाने की मांग किया और चेताया कि अगर बिभाग अभिलम्ब पुल का रेलिग नहीं बनवाया तो हम लोग सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बंधित बिभाग की होगी इस दौरान लालजी चौरसिया, रंजित राय, अभिषेक चौरसिया, अरमान खान, महेश शर्मा, अमीत शर्मा गोलू चौरसिया , अंकुर मिश्रा , डेबा चौरसिया, अखिलेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।।                                     दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ