उत्तर प्रदेश के जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा आज जनपद महराजगंज के निचलौल विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम चंदा गुलरभार स्थित कुशीनगर तटबन्ध पर हो रहे बंधे के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया,तथा बंधे के स्थिति के सम्बन्ध में एक्सईएन बाढ़ खण्ड से पूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मंत्री जी द्वारा पूछे जाने पर अधि0 अभि0 बाढ़ खण्ड द्वारा बताया गया कि गंडक में अधिक पानी आने पर बंधे पर बने लगभग 20 फिट नीचे साइफन के नीचे से पानी का रिसाव हुआ था। जिसे ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिलने पर तत्काल बंधे के मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया। मौके पर अब तक हुए मरम्मत कार्यों को भी देखा गया ,तथा आज ही रात्रि तक मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश मा0 मंत्री द्वारा दिये गए। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा इस बंधे के रखरखाव पर हुए व्यय के सम्बन्ध में पत्रावली उपलब्ध कराए जाने का निर्देश भी अधि0 अभि0 बाढ़ खण्ड को दिए गए।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बंधे के रखरखाव न होने के सम्बन्ध में मा0 मंत्री से शिकायत की गई, जिस पर उन्होंने जांच कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, विधायक सिसवा, जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन, जिलाधिकारी महराजगंज , अपर जिलाधिकारी कुशीनगर, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ