कुशीनगर।।जनपद के हाटा विकास खंड के ग्राम सभा रामपुर पौटवा के पंचायत भवन पर गांव की समस्या गांव में समाधान हेतु ग्राम चौपाल लगा जिसमे संयुक्त खंड विकास अधिकारी कमलेश सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहन सिंह की मौजूदगी में ग्रामीणों ने जल निकासी के लिए नाली निर्माण,आवास ,पेंशन आदि की समस्या बताई तो सोनमती,गंगोत्री,और रमेश ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के नही आने की जानकारी दी तो इस पर प्राविधिक सहायक योगेंद्र सिंह,श्यामसुंदर वर्मा ने बताया कि यह जांच प्रकिया में है । इस अवसर पर रोजगार सेवक,अवनीश वर्णवाल, मोहन राव ,राम बाबू ,बी एम एम, मोतीलाल ,संतोष सिंह, शिव ,ग्रामीण उपस्थित रहे।। दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ