जिसके बल होता है उसको अहंकार आ ही जाता है

जिसके बल होता है उसको अहंकार आ ही जाता है "
*कालिया नाग को मारने की कृष्ण लीला"
*भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन "
*बाराबंकी से पधारे पं.राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी गुरु जी ने 5वें दिन की भागवत कथा "
*श्री मानेश्वर महादेव धाम देवस्थान  रसूलपनाह (जल्लाबाद)
शार्प मीडिया संवाददाता रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी सिधौली -सीतापुर।
तहसील मुख्यालय सिधौली से 10किमी दूरी पर पावन श्री मानेश्वर महादेव मंदिर लगभग तीन हजार वर्ष पुराना मंदिर है जहां राजा मान्धाता द्वारा स्थापित विशाल शिवलिंग है।
इस देवस्थान पर श्री मद्परम्हंस स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा/प्रबंधक श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली चातुर्मास व्रत पारायण कर रहे हैं।
आज शुक्रवार को गुरु जी ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं -पूतनाबध,अघासुर, बकासुर,माखन चोरी, बछड़े और गाय चराने, गोवर्धन पूजा आदि तमाम प्रसंगों का विस्तार से कथावाचन सुनाया।
इस अवसर पर सीताराम नाम संकीर्तन के अधिष्ठाता -स्वामी अवधेश दास जी महाराज अयोध्या, रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी महामंत्री श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली,देवेश कुमार शुक्ल -प्रबंधक श्री मानेश्वर महादेव धाम, आचार्य पं शत्रुघ्न तिवारी बाराबंकी,भारतप्रसाद राजपूत,राज कमल, श्याम लाल रावत -जल्लाबाद, सहित अन्य भक्तों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ