वर्तमान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्र किया गया कलश में मिट्टी और अक्षत

टेकुआटार मण्डल में जिलाध्यक्ष के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत* 
 *कुशीनगर।* 
, प्रधानमंत्री मोदी के अहवाह्न पर आजादी के अमृत महोत्सव  कार्यक्रम के तहत  भाजपा द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम  अभियान के तहत  मगलवार को  हाटा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत  नकहनी  में भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाल कर  हर घर से मिट्टी और अक्षत  एकत्रित की गई ।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाअध्यक्ष दुर्गेश राय ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को यह संदेश दिया है कि वो और भाजपा सरकार देशहित और जनहित ही कार्य कर रही है।
शौचालय से लेकर आवास योजना पर सरकार ने प्रमुखता से काम किया है।उन्होंने कहा कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से जी मिट्टी एकत्रित किया जा रहा है उसे दिल्ली में एक उपवन बनाकर रखा जायेगा। ।इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्यम शुक्ल,मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता,ग्राम प्रधान जवाहर लाल मधेशिया ,जितेंद्र राय ,अमरनाथ मद्धेशिया,अजय शर्मा,चंद्रबली गोंड,राजू सिंह,राजेश राव ,अजय पांडेय विनोद गुप्ता  मनोज राय  अरूण कुमार आदि उपस्थित रहे । इसी क्रम में पिपरी और मदरहा  में  घर-घर से पवित्र मिट्टी व अक्षत   एकत्रित किया गया  कलश यात्रा में तिरंगा लिए ग्रामीण भारत माता की  जयकारे लगा रहे थे।ग्राम पंचायत पिपरी में  ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह सचिव रितेश सिंह मंजेश सिंह रामू  सहित दर्जनों ग्रामीण घर घर जाकर मिट्टी  और अक्षत  एकत्रित किया ।ग्राम सभा मदरहा   ग्राम प्रधान अमलेश प्रसाद,रितेश सिंह ,कवलबास  चंद्रिका आदि ने जब कलश लेकर घर घर मिट्टी  एक्षत एकत्रित करना शुरू किया तो गांव  की महिलाए भी कलश यात्रा में भाग लिया इस दौरान  खंड प्रेरक सत्यव्रत गोविंद राव,  रामनाथ , राजकुमार महेश कमला सहित ग्रामीण और सफाई कर्मी मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट* 
,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ