ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक कर हुई बाजार की नीलामी

कुशीनगर* , कसया तहसील क्षेत्र के गांव नरकटिया के हाट बाजार परिसर में बीते रविवार को ग्रामसभा की बैठक हुई। जिसमें गाव के विकास के साथ गाव में सप्ताह में दो दिन लगने वाले बाजार की नीलामी भी हुई।एक दिन पूर्व बैठक के लिए गांव में दुग्गी मुनादी कराई गई थी।ग्राम प्रधान उमा देवी अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें  गांव के विकास और सप्ताह में  सोमवार और शुक्रवार की लगने वाली बाजार की नीलामी के लिए लोगो ने बोली लगाई जिसमे सबसे अधिक विश्वनाथ ने  32100 रुपए में बोली लगाकर  बाजार की नीलामी ली।ग्राम प्रधान द्वारा पिछली  बैठक के कारवाही के पुष्टि के बाद विकास सहित बाजार की नीलामी की कारवाही शुरू हुई ।इस दौरान  प्रधान  प्रतिनिधि विवेकानंद दुबे,श्रीनारायण सिंह,योगेंद्र मिश्र, उमेश तिवारी, विश्वनाथ,प्रेमनारायण पटेल,पंकज मधेशिया, हृदया मिश्र,राजकुमार गोड ,जयप्रकाश तिवारी ,सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ