बार एसोसिऐशन के पूर्व अध्यक्ष व मंत्री पर हुए सभी कार्यवाही को बार कौन्सिल ने किया स्थगित

-पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय व पूर्व महामंत्री आनंद राय की सदस्य्ता पूर्ववत की भांति बहालl 
कसया, कुशीनगर
बार एसोसिऐशन दीवानी न्यायालय कसया के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय व मंत्री आनंद राय पर घोषित हड़ताल के दौरान न्यायिक कार्य करने का आरोप लगा था, जिस पर बार एसोसिऐशन संघ ने पूर्व अध्यक्ष व मंत्री दोनों को बार संघ चुनाव मतदान से वंचित करते हुए, न्यायिक कार्य करने पर 31सितम्बर तक रोक लगाने तथा  सात -सात हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाते हुए कार्यवाही किया था l उक्त कार्यवाही के खिलाफ  पूर्व अध्यक्ष व मंत्री द्वारा बार कौन्सिल को पत्रक देकर अपना पक्ष रखा गया, जिस पर बार कौन्सिल ने संज्ञान लेते हुए उपरोक्त सभी तथ्यों के अवलोकन के पश्चात् कुशीनगर सिविल कोर्ट बार एसोसिऐशन कसया  कुशीनगर द्वारा पारित प्रस्ताव 19सितम्बर को तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय व पूर्व महामंत्री आनंद राय की सदस्य्ता को पूर्ववत की भांति बहाल कर दिया  है l उक्त के संदर्भ में अध्यक्ष राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश(बारकौन्सिल )शिव किशोर गोंड ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि उक्त आदेश से किसी पक्षकार को कोई  आपत्ति होने पर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित होने के बाद अपना पक्ष प्रस्तुत क़र सकते हैं l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ