घर घर से मिट्टी व अक्षत को कलश में किया गया एकत्रित


 इस कार्यक्रम का उद्देश्य अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना:सुधीर राव।* 

 *कुशीनगर* ।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को एमएलसी व ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि हाटा सुधीर राव के नेतृत्व में विकास खण्ड के ग्राम पंचायत टिकरी और भिसवा से राजधानी दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका के निमित्त घर-घर से पवित्र मिट्टी व अक्षत  कलश में एकत्रित किया गया।  
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रैली मे ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान नंदकिशोर यादव और प्रधान प्रतिनिधि  सोनू जायसवाल भी शामिल हुए। प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है। इनके संघर्ष व त्याग की बदौलत ही आज हमे आजादी मिली है। इन्ही की याद मे दिल्ली में अमृत वाटिका बनाई जाएगी  ।इस अवसर पर पंचायत सचिव मनोज शुक्ल,उमाशंकर उपाध्याय,प्रशांत किशोर यादव,धर्मेंद्र सिंह  ध्रुव नारायण मिश्र,आशुतोष, रामअशीष सिंह ,सहित , आंगनवाणी  ,
आशाकार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ