*कुशीनगर* ।
जनपद के ग्राम मठिया माफी थाना विशुनपुरा तहसील तमकुहीराज निवासिनी 80 वर्षीय वृद्धा की पुत्री के लड़के यानी नाती ने किसान सम्मान निधि दिलाने के बहाने उसके नाम की मकान व जमींन गिफ्ट बैनामा करा लिया है। वृद्धा की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित आठ लोगों पर मुअसं 0391/23 धारा 420 भादवि दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
थानाध्यक्ष विशुनपुरा को दिए तहरीर में वृद्धा लालमती पत्नी स्व0 रामजी ने बताया है कि वह अपने एकमात्र पुत्र विनोद के साथ उज्जैन नागदा रहती है। तीन बेटियां जनकी शादी हो गयी है। वह कभी यहां, कभी नागदा रहती है। घर पर मेरी छोटी बेटी सुनीता देवी पत्नी वशिष्ट निवासी मोहनपट्टी, थाना कोतवाली पडरौना का लड़का कृष्णा उर्फ पवन मेरी देखभाल करता है। उसपर मैं व मेरा बेटा बहुत विश्वास करते थे। एक दिन मोदी वाला पैसा दिलवाने के नाम पर मेरा अधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटोकापी कराकर मेरा अंगूठा लगवाया। पैसा नहीं आने पर मुझे तहसील तमकुहीराज ले गया और एक साहब के पास ले जाकर फोटो खिंचवाया और अंगूठा लगवाया। 10 मई 23 व 24 मई 23 को तहसील ले गया। जहां उसकी माँ सुनीता देवी,पिता वशिष्ट, शिवप्रकाश कुशवाहा पुत्र सुखराज, विकास पुत्र रामपूजन, बब्बन पटेल पुत्र राम भजु, इंद्राशन शर्मा पुत्र गेना, बैनामा लेखक मनोज कुमार श्रीवास्तव लाइसेंस धारक तमकुहीराज तहसील कंपाउंड में मौजूद रहते थे। मेरे पूछने पर इधर उधर की बात करते लेकिन मेरे प्रश्न का उत्तर नही देते थे। गांव के लोगों से मुझे जानकारी हुई। नाती पवन पर बहुत विश्वास था लेकिन उसने साजिश कर अराजी नम्बर 795 1051, 882, 1049, 1032, 512, 961, 1041 कृषि योग्य व मकान नम्बर 805/मी/0-24 हे0 मोदी जी का पैसा निकालने के बहाने रजिस्ट्री बैनामा (दान पात्र) कपट व धोखे से लिखा लिया। किसी भी ऑफिस में निशानी या अंगूठा लगवाने के अलावा कुछ नहीं पूछा गया। मुझे सभी लोगों द्वारा साजिश के तहत अंधकार में रखकर मेरी सम्पूर्ण मकान व जमींन बैनामा करा लिया गया। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से न्याय की मांग की है।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ