डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग व व्यापार बंधु और श्रम बंधु की बैठक हुई संपन्न


 कुशीनगर* ।
   
  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार की देर सायंकाल जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति के साथ-साथ जिला श्रम बन्धु समिति' एवं 'जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में उद्यमियों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु समिति द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक आस्थान, पडरौना के पार्क की भूमि के सौन्दर्यीकरण कराने हेतु शीघ्र इस्टीमेट तैयार कराकर उद्योग निदेशालय से स्वीकृत कराने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पार्क की भूमि पर अनाधिकृत रूप से खेती करने विषयक प्रकरण के निस्तारण के संबंध में यह ज्ञात हुआ कि अनाधिकृत रूप से  पडरौना के पार्क की भूमि में बाउन्ड्री के अंदर खेती की जा रही है,  उक्त के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही हेतु  परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए० को प्रकरण के निस्तारण का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। इसी प्रकार मिनी औ०आ० सिसवा बुजुर्ग, सेवरही के मुख्य मार्ग के बीच में नीम के पेड़ पर चबूतरा निर्माण कर कुछ व्यक्तियों द्वारा पूजा पाठ किए जाने विषयक प्रकरण पर  पुलिस विभाग एवं तहसीलदार को 3 दिवस के भीतर जांच कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। 
          उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद के अतिरिक्त यू०पी० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की विशेष रूप से गहन समीक्षा की गई।

          जिला श्रम बन्धु की बैठक दौरान फाजिलनगर में बाट माप विभाग द्वारा नवीनीकरण हेतु मोहर लगाए जाने की शिकायत की गई, जिसके क्रम में बाट माप निरीक्षक और संबंधित एसडीएम संयुक्त रूप से जांच करा कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए गए। श्रमिकों के हितार्थ योजनाओं के सम्बन्ध में जनपद में संचालित योजनाओं का विस्तृत विवरण अगली बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा श्रमिको का शोषण किसी भी स्तर पर न होने पाए। 

       व्यापार बन्धु की समीक्षा दौरान बैठक के उद्देश्यों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापार मंडल व औद्योगिक बंधुओं को सुविधा मुहैय्या कराना है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय बैठक केवल औपचारिकता नही रहनी चाहिए, बैठक दौरान दिए गए निर्देशों का पालन अधिकारी गण गम्भीरता से पालन करना सुनिश्चित करें, अन्यथा संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।  इसी प्रकार व्यापार मंडल की समीक्षा भी विधिवत रूप से की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती गुंजन द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, सहायक श्रमायुक्त, राज्य कर विभाग, सहायक श्रमायुक्त,श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं जनपद के उद्यमी संघ के अध्यक्ष  रामअशीष जायसवाल तथा अन्य उद्यमी व व्यापारी गण मौजूद थे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ