अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली दुकान में घुसी।लाखो के समान की क्षति, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

 कुशीनगर।* 
कसया थाना क्षेत्र के  कुड़वा चौराहे पर नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक ने ईट लदी हुई गाड़ी दुकान में घुसा दिया। मोड़ के पश्चिम में नूरहसन ने चार दुकान बनाकर भाड़े पर दे रखा है।क्षतिग्रस दुकानो  मे एक मे अभिनय हेयर सैलून और दूसरे में ओमप्रकाश आभूषण की दुकान है।दोपहर मे दोनों दुकानदार दुकान बंद करके खाना खाने गए थे कि कुड़वा में आर के बी के नाम से ईंट भट्ठा चलाने भठे से ईंट लादकर ड्राइवर फोन पर बात करते हुए तीव्र गति से आ रहा था।जैसे ही वह मोड़ पर पहुँचा गाड़ी मोड़ने के बजाय सीधे दुकान में लेकर घुस गया।ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर नशे में होने के साथ कान पर मोबाइल दबाकर बात कर कर रहा था।बात करते करते मोड़ से ट्रैक्टर मोड़ने के बजाय सीधे दुकान में घुस गया।ओमप्रकाश आभूषण की दुकान और अभिनय हेयर कटिंग सैलून की दुकान चलाते है। ट्रैक्टर ने दुकान में आभूषण रखने वाला लॉकर सहित काउंटर एवम सैलून में रखी महंगी ह्वील चेयर और काउंटर आदि नष्ट कर दिया।साथ ही दुकान भी ध्वस्त हो गयी।ग्रामीणों ने भठे मालिक को फोन से कहा कि आप आइये और हमलोगों का क्षतिपूर्ति दीजिये। दोनों दुकानदार ट्रैक्टर ट्राली को रोके रखा है।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ