कुशीनगर को रेल लाइन से जोड़ने का प्रयास जारी है -अशोक मिश्रा

 नगर आगमन पर अशोक मिश्रा का भब्य स्वागत 
कसया, कुशीनगर 
पूर्वोत्तर  रेलवे के जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के  सदस्य का कसया नगर में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने गाँधी चौक पर फूल मालाओ से भब्य स्वागत किया l इस दौरान श्री मिश्रा ने नगर के पीडब्लूडी  के डॉक बंगले में पत्रकारों से  कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है, मेरा प्रयास रहेगा कि उसको हर हाल में पूरा करुँ l मुझे जो पद मिला है, उसका काम ही रेल यात्रियों के सूख सुविधाओं का ध्यान , गाड़ियों का स्टापेज़ कहाँ होनी चाहिए,गाड़ियों को कहाँ रुकना चाहिए, स्टेशन पर अच्छे खान- पान की व्यवस्थाआदि का ध्यान रखना है l  प्रधानमंत्री  मोदी और मुख्यमंत्री योगी व  रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव  के नेतृत्व में भारतीय रेलवे का आधुनिकरण व डिजिटल तेजी के साथ किया जा रहा है l आज देश प्रदेश में जितने भी रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षागृह हैं, सभी को ऐसीकरण किया जा रहा हैं तथा उच्चकृत रेल का संचालन किया जा रहा हैं l  कुशीनगर को रेलवे लाइन से जोड़ना मेरे एजेंडा मे है l और इस बात को रेलवे बैठक बोर्ड में प्रमुखता से रखूँगा, और मेरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द कुशीनगर को रेलवे लाइन से जोड़ा जायl  कल  ही अभी हमारी जवाइंग हुई है, आगे अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से निर्वहन  करने का प्रयास करूँगा l इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री  और सांसद कुशीनगर विजय दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया l इससे पूर्व कसया नगर में प्रथम  आगमन पर श्री मिश्रा का भाजपा कार्यकर्ताओ ने गाँधी चौक पर फूल मालाओ से भब्य स्वागत किया l इस अवसर परगोपाल राय, विकास पाण्डेय, प्रशांत तिवारी, अनूप तिवारी, अखिलेश मिश्रा, संजय मिश्रा, गुफरान बक्शी सहित  सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें l 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ