*कुशीनगर* ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत काल में चलाए जा रहे मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने गुरुवार को सखवनिया में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में पहुंचे विधायक का स्वागत प्रधानाचार्य कैप्टन सीबी सिंह ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर किया। जहां विधायक ने छात्रों से अमृत कलश में अक्षत और मिट्टी लिया, तदोपरांत पंचायत भवन पर पहुंचकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में विधायक ने उपस्थित महिलाओं व ग्रामीणों से अमृत कलश में मिट्टी और अक्षत इकट्ठा किया इसके पश्चात सखवनिया बुजुर्ग टोला शिवराजपुर बाजार पहुंचकर घर घर घूम कर लोगों से अमृत कलश में मिट्टी और अक्षत संग्रह किया , इस अवसर पर इंटर कॉलेज सखवनिया में छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह अमृत कलश गांव से होकर ब्लॉक व जिला पर एकत्रित होकर प्रदेश और फिर देश की राजधानी दिल्ली तक जाएगी जहां अमृत वाटिका का निर्माण प्रस्तावित है ।
इस अमृत कलश यात्रा ने आमजन को शहीदों को याद करने का मौका दिया है इसी क्रम में अहिरौली राजा में भी मेरा माटी मेरा देश के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभा का संचालन नवनाथ दुबे ने किया ।विधायक का स्वागत जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला, बलवंत कुमार सिंह, अमर बहादुर, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता,शिवमोहन प्रसाद, रामायण कुशवाहा , अनिल प्रताप राव ने किया।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह,महामंत्री अजय शर्मा,विनोद गिरी ,मनीष यादव, सिंह,शिवम मद्धेशिया, सन्नी,अजय कुमार, राजाराम गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, हरेन्द्र शर्मा,अमित राव,रामचंद्र कुशवाहा संजीव गुप्ता भाजयुमो मंडलमंत्री, गौरव मिश्रा, राज मंगल मद्धेशिया, प्रिय रंजन,शशि भूषण मिश्र, वीरेंद्र कुशवाहा पूर्व प्रधान संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ