नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर 7 सिद्धार्थनगर (मल्लूडीह) निवासी एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई जिसका शव 48 घंटा बितने के बाद भी नहीं मिला है ।समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम नही पहुंची थी
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के सायंकाल कसया थाना क्षेत्र के उक्त वार्ड वासी घुटुर गोड पुत्र रामचंद्र गोड उम्र 30 वर्ष किसी कार्य हेतु धनहा- राजवाबर (त्रिमुहानी) के सामने नदी पार कर रहे थे की नदी पार करते समय नदी में डूब गए । सूचना मिलने पर पहुंचे अगल बगल के लोगो ने नदी में ढूढने का प्रयास किया लेकिन शव का पता नहीं लग पाया । दूसरे दिन शुक्रवार को भी अगल बगल के लोगो ने दिन भर ढूढा तथा कई स्थानों पर नदी में मछली मारने को भी सूचना दिया लेकिन 48 घंटा बीतने के बाद भी शव नही मिला ।शनिवार को मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दिग्विजय नारायण राय , हेड कांस्टेबल योगेश राय व हल्का लेखापाल अशोक कुमार कन्नौजिया ने अगल बगल देखा ।समाचार लिखे जाने तक मौके पर हल्का लेखापाल व हेड कांस्टेबल एनडीआरएफ टीम का इंतजार कर रहे है।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ