*मंडलायुक्त ने प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश।*
*मण्डलायुक्त ने भूमि विवाद को तत्काल निस्तारण का दिया निर्देश*
*मंडलायुक्त द्वारा तहसील हाटा में अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन बाधित करने के दिए निर्देश।*
*कुशीनगर।*
तहसील कसया एवं हाटा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में किया गया।
मंडलायुक्त द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित तहसील के लेखपालों का राजस्व अभिलेखों और भूमि विवाद रजिस्टर की जांच की गई और सभी ग्राम पंचायत के विवादो का संक्षिप्त विवरण और कृत कार्यवाही को अपने रजिस्टर में लिखने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित तहसील दिवस पर फरियादियों की समस्याओं गम्भीरता पूर्वक सुना गया।
मंडलायुक्त ने उपजिलाधिकारी कसया और सीओ कुंदन सिंह को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मौके पर जाकर गम्भीरता से लेकर निष्पक्ष रूप से शत-प्रतिशत राजस्व टीम और पुलिस बल की सहायता से जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में संवेदनशीलता बरतें और नियमानुसार कार्यवाही करें।
कसया तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन में आए 20 मामलो में 3 का मौके से निस्तारण कर दिया गया।
शेष बचे प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने तहसील हाटा में आयोजित संपूर्ण समाधान में पहुंचकर सर्वप्रथम उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए अनुपस्थित बारह अधिकारियों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए समाधान दिवस में समय से उपस्थिति होने तथा फरियादियों के शिकायतों को सुनते हुए उसका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
तहसील हाटा सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन में आए 64 मामलो में 6 का मौके से निस्तारण कर दिया गया।
शेष बचे प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह, उपजिलाधिकारी हाटा हीरालाल ,पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह,तहसीलदार कसया नरेंद्र राम,नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी,तहसीलदार धर्मवीर सिंह,नायब तहसीलदार आशीष रंजन, नायब तहसीलदार कसया शैलेश सिंह सहित राजस्व एवं पुलिस अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ