2 से 8 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत किया गया शिविर का आयोजन

कुशीनगर* ।
अपर जिला जज रवि कांत यादव ने बताया कि आज दिनांक 07.10.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में रवि कान्त यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की देख-रेख में नगरपालिका कार्यालय, कसया, जनपद कुशीनगर में स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को सम्बोधित करते हुए  अपर जिला जज द्वारा स्वच्छता के विषय में जानकारी दिया गया एवं उपस्थित सफाईकर्मी व जनमानस से अपील किया गया कि अपने घर व आस-पास के स्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सभी लोग साफ-सफाई रखें। 
प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से ही हम अपने देश को साफ व स्वच्छ रख सकते हैं। बरसात का समय चल रहा है। इस मौसम में स्वच्छता के अभाव के कारण अनेक गंभीर एवं संक्रामक रोगों का प्रसार समाज में होता है। अपने जनपद में जापानी इंसेफलाइटिस, डेंगू, मलेरिया आदि रोग साफ-सफार्इ के अभाव के कारण फैलते हैं, जिनसे प्रत्येक वर्ष अनगिनत लोग अपनी जान गवाँ बैठते हैं। शिविर में उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता हेतु वर्ष में 100 दिन योगदान यानी की सप्ताह में 2 घंटे सभी को देने हेतु शपथ दिलाया गया। तहसीदार नरेंद्र राम द्वारा अपने संबोधन में स्वच्छता व स्वच्छता के अभाव में होने वाले बीमारियों के बारे में जानकारी दिए। संजय सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी कसया द्वारा गंदगी से होने वाले बीमारियों मलेरिया डेंगू आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। विजय कुमार द्वारा स्वच्छता गीत सुनाया गया।
शिविर में श्रवण तिवारी सफाई निरीक्षक, उग्रसेन कुमार राजेश श्रीवास्तव, विनय कुमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण  पीएलवी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
साथ ही आज ही के दिन ऊक्त अभियान के तहत सिधुवा बनबीरा में किया गया। जहां अपर जिला जज रवि कांत यादव द्वारा लोगो का स्वच्छता के बारे में जानकारी दिया गया। यह कुछ लोगो द्वारा अपनी समस्याएं भी बताई गई जिसके निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ