कुशीनगर विधायक ने किया हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ

हेल्थ एटीएम के लगने से रोगियों को नहीं जाना पड़ेगा जांच के लिए दूर:पीएन पाठक* 

 *आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बहुत सी योजना चला रही है सरकार:सुधीर राव* 

 *कसया/कुशीनगर* ।
ब्लडप्रेशर , मधुमेह सहित दर्जनों  प्रकार रोगों जांच कराने के लिए हेल्थ एटीएम मिल का पत्थर साबित होगा। इससे जांच रिपोर्ट के लिए अब लम्बे समय इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। उक्त बातें  रविवार को हाटा विकास खण्ड के गांव महुआडीह स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र पंचायत निधि से लगे हेल्थ एटीएम का शुभारंभ करते हुए विधायक पीएन पाठक ने कही। 
उन्होंने कहा कि सरकार सभी बर्गो तक एक साथ विना भेदभाव सभी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है इस स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम की स्थापना होने से क्षेत्र के लोगों को अब शरीर की हर प्रकार की जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यहा पर यह सुविधा उपलब्ध हो गया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएलसी व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि इस स्वास्थ्य एटीएम से मधुमेह ब्लडप्रेशर और खुन सम्बंधित सभी प्रकार की की जांच आसानी से हो सकता है।सरकार आमजन के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर बहुत सारी योजना को चला कर संचालित कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्र व संचालन मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता ने किया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता राकेश जायसवाल, ग्राम प्रधान उग्रसेन मल्ल,बृजकिशोर तिवारी, उदयभान सिंह, कमलेश सिंह,अजय पांडेय,लहरी सिंह, राजू सिंह, जितेंद्र मिश्रा,संजय राव,रामभरोसा, नरसिंह,जिला पंचायत सदस्य नितिश कुमार यादव, शुभम दिक्षित, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, संतोष सिंह ,सतीश मणि त्रिपाठी, रत्नेश श्रीवास्तव, शिवाकांत ओझा,मनोज मिश्र, डिम्पल पांडेय सचिन पाठक, मोनू राव, बिनोद कुमार गिरि व दिग्विजय मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट* ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ