जनपद देवरिया निवासी एक व्यक्ति ने कुशीनगर जनपद निवासी एक परिवार पर मारने पीटने तथा शादी का झांसा देकर लड़की के रूपये और जेवरात लेने का आरोप लगाते हुए कसया थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है l मिली जानकारी व दिए गये तहरीर के अनुसार मुस्तफा खान पुत्र इस्हाक़ खान निवासी ग्राम मठिया, थाना तरकुलवा जनपद देवरिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 13वर्ष पूर्व मेरी लड़की की शादी मुस्तफा शेख पुत्र गफ्फार शेख निवासी नंदा छपरा, थाना कसया, जिला कुशीनगर के हुई थींl मेरे दामाद की मृत्यु कैंसर बीमारी से हो गयीं l हम लोगो द्वारा दामाद की मृत्यु के बाद अपनी लड़की का विवाह दामाद के छोटे भाई के साथ करने को कहा, जिस पर वे राजी हो गयेl लगभग एक वर्ष तक शादी की बात चलता रहा l इसी दौरान में मेरी लड़की को शादी की झांसा देकर उसके पास रखा रुपया 07लाख (सात लाख) और साथ ही उसका ज़ेवर भी लें लिए l ज़ेवर व रुपया लेने के बाद शादी करने से मना करने लगेl गांव में पंचायत बुलाकर पंच के सामने अपनी बात रखी तो पंचायत सुलह करने की बात होने लगी l उसी बीच के कुछ लोग लड़की का मोबाइल छीन क़र तोड़ दिए तथा लड़की को मारने पीटने लगे, जिससे मेरी लड़की को गंभीर चोटे लगी है l इसी दौरान मेरे साले के लड़का को इसराफिल पुत्र गफ्फार शेख, रूबी पत्नी नौशाद,मिसाउद्दीन पुत्र आलम सहित अज्ञात 12लोगो ने मिल कर प्रधान के सामने ही मारने पीटने लगे,और जान से मारने की धमकी देने लगे,जिससे किसी तरह हम अपनी जान बचा कर वहाँ से भागे है l पीड़ित ने कसया थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट* ।
0 टिप्पणियाँ