कसया/कुशीनगर
नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न.13 श्री रामजानकी नगर कसया निवासी आयुष सिंह पुत्र अशोक सिंह 12वर्ष लिटिल फ्लावर स्कूल के पास छत के नजदीक से होकर गुजरे 11हजार हाई बोल्टेज बिजली तार के चपेट में आ गया, जिससे वह बालक बुरी तरह झूलस गया l स्थानीय लोगो ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया , जहाँ सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा उस बालक का प्राथमिक उपचार किया गया l घटना की सूचना पाकर बालक के परिजन सीएचसी पहुंचे l डॉक्टरों ने बालक की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर क़र दिया l सीएचसी के डॉ. संजय सिंह ने बताया कि बालक का शरीर 60प्रतिशत तक झूलस गया है l
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ