कसया ब्लाक में बाल विकास परियोजना अधिकारी रहे संजय कुमार की पुत्री सिद्धिदा प्रियदर्शनी का कैम्पस सलेक्शन में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (महारत्न कंपनी) में ऑफिसर इंजीनियरिंग के पद पर 17 लाख के सालाना पैकेज पर चयन हुआ है।
शुरू से मेधावी रही सिद्धिदा प्रियदर्शनी मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर से सिविल इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। उसने जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल, गोरखनाथ, गोरखपुर से हाईस्कूल व इंटर प्रथम श्रेणी से पास किया है। देवरिया जनपद के देवतहा के मूल निवासी संजय कुमार गोरखपुर में रहते हैं। वर्तमान में बांसगांव में बतौर सीडीपीओ तैनात हैं। वर्ष 2004 तक वह कसया में सीडीपीओ रहे और सिसवा - महन्थ में अपने भाई विजय शंकर पांडेय उर्फ राजू पाण्डेय के आवास पर रहते थे। राजू पांडेय ने बताया कि एचपीसीएल का कैम्पस सलेक्सन रिजल्ट में पांच का सलेक्सन हुआ है। जिसमें प्रियदर्शनी का चयन हुआ है। उसने अपने पिता, माता स्व0 साधना मिश्रा व गुरुओं को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। चयन पर शिक्षिका अंजना सिंह, मुकेश तिवारी, बिपिन तिवारी, अखिलेश पांडेय, अरुण वर्मा, अजय सिंह, शिवांश पांडेय, वंशिका पांडेय पीहू, सत्यप्रकाश त्यागी आदि ने खुशी जतायी है।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट* ।
0 टिप्पणियाँ