खाद्य तथा रसद विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न

कुशीनगर* 
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०). कुशीनगर की अध्यक्षता में कल देर सायं खाद्य तथा रसद विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति के गठन, कियान्वयन के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी को बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शित एवं जवाबदेही के उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।
 बैठक में जनपद में राशन वितरण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों से वितरण होने वाले अनुपूरक पोषाहार एवं परिषदीय विद्यालयों में वितरित किये जाने वाले मध्याहन पोषाहार योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा निर्देशित किया गया कि सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद की समस्त दुकानों तक राशन सामग्री के पहुँचाये जाने की व्यवस्था शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाय। ठेकेदार पर्याप्त मात्रा में छोटे वाहन उपलब्ध करायें। आपूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि राशनकार्डों में शत्-प्रतिशत आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करायें तथा वितरण व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखें। नियमानुसार खाद्यान्न वितरण न करने या घटतौली की स्थिति पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय रिक्त तथा निलम्बित दुकानों के सम्बन्ध में सक्षम स्तर से तत्काल निर्णय ले लिया जाय। जिन ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह के पक्ष में उचित दर दुकानों का प्रस्ताव हुआ है. उपायुक्त एन०आर०एल०एम० कुशीनगर ऐसे प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करायें जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में बनाये जा रहे 75 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण करा लिया जाय।

बैठक में श्री विनय जायसवाल अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद् पडरौना, जिला पंचायत राज अधिकारी, डा० संजय गुप्ता उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री प्रमोद श्रीवास्तव समिति सदस्य एवं श्री सुरेश मुसहर समिति सदस्य के साथ-साथ समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ