उत्तर प्रदेश विद्युत् पावर कारपोरेशन विद्युत उपकेंद्र 33/11केवी ग्रामीण के अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार यादव कसया ने दुर्गा पूजा समिति अहिरौली बाजार,गोबरही चौराहा,नैका छपरा, नरकटिया बाजार,हेतिमपुर, पकवा इनार व महुआडीह आदि ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत से किसी अप्रिय घटना को रोकने हेतु बिभाग द्वारा जारी गाईड लाइन को लेकर अपील किया है कि एच.टी. /एल. टी. तारों के नीचे, विद्युत् परिवर्तक के पास अथवा पोल के नजदीक दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना न करें l पंडाल में सजावट या वायरिंग किसी अनुभवी एवं लाइसेंस प्राप्त ठीकेदार से ही करावेl पंडाल में विद्युत् सुरक्षा की दृष्टि से उचित छमता का फ्यूज एवं एमसीबी जरूर लगाये,पंडाल में उचित छमता का आईएसआई मार्का का उचित छमता के केबूल का प्रयोग करें,पंडाल में रखे विद्युत् उपकारणों का अर्थिंग करना सुनिश्चित करें,उपयोग में लाये जाने वाले विद्युत् तार कहीं भी खुला न रहें,ज्वाइंट पर अच्छी क्वालिटी का टेप लगाये,पंडाल में लगे विद्युत् केबल लोहे की पाइप से न सटे,पाइप एवं केबल के बीच कुचालक या सुखी लकड़ी का प्रयोग करें,पंडाल में हाइलोजन बल्ब की जगह एलईडी बल्ब का प्रयोग करें, तथा पंडाल में कटिया विद्युत् का प्रयोग न करें, इस कार्य हेतु विद्युत् विभाग से आवेदन क़र अस्थायी विद्युत् संयोजन अवश्य प्राप्त करें l अवर अभियंता ने यह भी निर्देशित किया है कि दुर्गा पूजा आयोजन में विजली प्रयोग करने वाले क्षेत्र उस क्षेत्र के विद्युत् उपकेंद्र, अवर अभियंता,कंट्रोल रूम व उपखण्ड अधिकारी का मोबाईल नंबर अवश्य रखे, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल संपर्क करें l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट* ।
0 टिप्पणियाँ