*कुशीनगर/देवरिया*
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव लखनऊ से चलकर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सीधे देवरिया जनपद के फतेहपुर गांव में स्वर्गीय सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंच कर पूरा घर और घटनास्थल को देखा तथा मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सीधे स्व. प्रेमचंद यादव के परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि दोनों पक्षों के साथ अच्छा नहीं हुआ है, प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद यह घटना नहीं घटती।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देवरिया के ग्राम फतेहपुर में हुई घटना में दोनो पक्षों के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से संवेदना प्रकट की। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि दोनों पक्षों के साथ समान व्यवहार करें क्योंकि यहां दोनों पक्ष पीड़ित है।
किसी को बेघर करना न्यायोचित नहीं है। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह रामअवध यादव सहित सैकड़ो की संख्या में समाजवादी नेता, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ