*कसया/कुशीनगर*
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 कसया व पुलिस टीम कसया द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के ग्राम मैनपुर खदही,मैनपुर धोबहा,सिसई मे दबिश करते हुए कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यवाही में लगभग 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए ,एक वाहन हीरो स्प्लेन्डर जब्त किया तथा दर्जनों भट्टियां नष्ट कर 5 लोगो राजेंद्र पुत्र स्व.मुरत निवासी ग्राम मैनपुर खदही , थाना कसया, जनपद कुशीनगर,शिव प्रसाद पुत्र स्व. पूजन निवासी ग्राम मैनपुर तेजवलिया,थाना कसया,जनपद कुशीनगर,सिकंदर पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम सिसई, थाना कसया,जनपद कुशीनगर,रामज्ञान पुत्र बलिस्टर निवासी नरायनपुर थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया,कोइली पत्नी सदई निवासी ग्राम सिसई, थाना कसया जनपद कुशीनगर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।दबिश टीम में आबकारी निरिक्षक अरुण कुमार क्षेत्र 2,कसया,उप निरिक्षक रुपेंद्र पाल सिंह थाना कसया ,हे का0 जितेंद्र यादव, हे0 का रणजीत सिंह, हे0 का रमाकांत सिंह यादव,अशोक पाल,म0 का0 रीता यादव, सुमन,नरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अंकित तिवारी आदि शामिल रहे।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ