*लखनऊ* ।
सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज आशुतोष कुमार व जानकीपुरम थाना के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में विधिक कार्यवाही पूर्ण कर दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।
पुलिस आयुक्त एसबी श्रीडरकर द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस आयुक्त उत्तरी जोन एस एम कासिम आब्दी के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज आशुतोष कुमार और जानकीपुरम थाना के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को थाना स्थानीय में पंजीकृत मुअसं 246/2023 धारा 302/201 भादवी से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जारी प्रेस नोट जारी कर बताया कि कृष्णा अवतार स्व0 मनसा (55 वर्ष) निवासी ग्राम नरही, थाना देहात, सीतापुर हाल पता भरत नगर कालोनी शुक्ला पुलिया के पास स्थित शांति पब्लिक स्कूल के सामने स्थित मकान मालिक स्व0 गोकरन नाथ बाजपेयी की पत्नी मधुबाला बाजपेयी के मकान में किराये पर थाना मड़ियांव, लखनऊ तथा बिरजू उर्फ बृजलाल रैदास पुत्र स्व0 नन्हकू (60 वर्ष) निवासी रंधौरा मजरा कुचलईया थाना सकरन जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। जिनपर राम प्रकाश पुत्र स्व0 बलदेव निवासी सुरेपारा, थाना तंबौर जिला सीतापुर की हत्या का आरोप है। जिसका शव 7 अक्टूबर को नहर रोड के किनारे पुलिस ने लवारिस हालत में बरामद किया था। मृतक के भाई रंगीलाल के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक कृष्णा औतार अपने गांव के शिवराज पाल की पत्नी नीलम को लखनऊ में अपने पास रखा था। बाद में नीलम अपने पति शिवराज के साथ गांव नरही चली गयी। जिससे नाराज कृष्णा औतार ने अपने साथी बिरजू के साथ मिलकर शिवराज व उसके परिवार को फंसाने की नीयत से राम प्रकाश की हत्या कर शव नहर की सड़क किनारे फेंक दिया। मृतक के पास एक पत्र भी मिला था। अभियुक्त कृष्णा की निशानदेही पर मूल पत्र उसके घर से बरामद किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल अजित वर्मा, का0 जितेंद्र कुमार, का0 ऋषि प्रकाश शामिल रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ