*शिविर लगाकर दिव्यांगों को विभिन्न योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित :जिलाधिकारी*
*कुशीनगर।*
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं /कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग /सहायक उपकरण प्रदान कराए जाने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर बृहद चिन्हांकन /शिविर का आयोजन दिनांक 22 -6-23 से 7-7-23 तक किया गया था किंतु पर्याप्त संख्या में सहायक उपकरण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण पुनः शिविर के आयोजन की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण योजना अंतर्गत ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी आदि, इसी प्रकार शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अंतर्गत दिव्यांग दंपतियों को प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से लाभान्वित करने, काक्लियर इंप्लांट,/ शल्य चिकित्सा योजना, दुकान निर्माण /संचालन योजना, दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना, तथा यू0डी0आई0डी0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी दिव्यांग जनों को लाभान्वित कराए जाने हेतु शिविर का आयोजन विकास खण्डवार एवं तिथि वार निर्धारित किए हैं।
उक्त के क्रम में विकासखंड मुख्यालय दुदही में 18 अक्टूबर, विकासखंड सेवरही में 19 अक्टूबर, तमकुही राज में 20 अक्टूबर, फाजिलनगर में 21 अक्टूबर, कसया में 25 अक्टूबर, हटा में 26 अक्टूबर, सुकरौली में 27 अक्टूबर, मोती चक में 28 अक्टूबर, कप्तानगंज में 30 अक्टूबर, रामकोला में 31 अक्टूबर, नेबुआ नौरंगिया में 1 नवंबर, खड्डा में 2 नवंबर, पडरौना में 3 नवंबर, बिशुनपुरा में 4 नवंबर को विकास खण्ड मुख्यालय पर समय 11:00 बजे से 4:00 तक शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ