*कसया/कुशीनगर*
स्थानीय थाना क्षेत्र के कसया नगर के गोरखपुर मार्ग पर एक मारुती कार ने बाइक को टक्कर मार दिया, जिसमे बाइक सवार सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गये l तीनों घायल डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किये गये l
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कसया -गोरखपुर मार्ग पर बाइक से हिरेन्द्र नाथ तिवारी पुत्र अवधेश नाथ तिवारी (45)अपने दो पुत्रो आयुष तिवारी (12)व सूर्यांश तिवारी (10)वर्ष निवासी डुमरी टोला, थाना महुआ डीह जनपद देवरिया को लेकर कसया से घर जा रहा थे, कि राणा हॉस्पिटल के समीप उसी दिशा से जा रहीं मारुती कार संख्या UP52BM4926 ने टक्कर मार दिया, जिसमे तीनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गये l
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी कसया पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया l बताया जा रहा हैं कि मौके से कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट* ।
0 टिप्पणियाँ