जनपद में किसानों के साथ-साथ आम जनमानस को मिलेट्स (श्री अन्न) के प्रयोग व प्रभाव से परिचित कराने, उनसे होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ आदि विषय पर श्रव्य-दृश्य माध्यमों से जनपद स्तरीय प्रदर्शन ( रोड शो) कार्यक्रम का आयोजन आज पथिक निवास कुशीनगर से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद विजय दूबे एवं श्रीमती गुन्जन द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। रोड शो कुशीनगर पथिक निवास के प्रारम्भ होकर कसया गांधी चौक होते हुए हिरण्यावती नदी के तट पर सम्पन्न हुआ।
स्कूल कैरीकूलम के माध्यम से अध्यापकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें मिलेट्स के उपयोग को बढावा देने एवं विद्यालय में पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु अध्यापकों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कुशीनगर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, आशीष कुमार - उप कृषि निदेशक कुशीनगर, डा0 मेनका- जिला कृषि अधिकारी कुशीनगर, डा० बाबू राम मौर्या- भूमि संरक्षण अधिकारी कुशीनगर, डा0 रविन्द्र प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कुशीनगर एवं कृषि विभाग के सभी
अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट* ।
0 टिप्पणियाँ