वीरेंद्र सिंह की तलाश में दर - दर की खाक छान रहे परिजन


पुत्र ने की पिता को खोजने में मदद की अपील
कुशीनगर।
जनपद के सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम व पोस्ट धर्मपुर पर्वत निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र स्व0 नग नारायन सिंह (57 वर्ष) एक वर्ष से अधिक समय से लापता हैं। जिनकी तलाश में परिजन दर - दर की खाक छान रहे हैं। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है।
ग्राम निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र ने बताया कि पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। छः फुट लम्बे व सांवले रंग के पिता वीरेंद्र सिंह पिछले 15 जून 2022 की सुबह 8:30 बजे कसया, कुशीनगर घर से निकले तबसे उनका कोई पता नहीं चला। काफी खोज बिन की गई है लेकिन उनका पता नहीं चला। उनके लापता होने से पूरा परिवार बहुत दुःखी है। इस संबंध में आईजीआर एस भी किया गया और पुलिस को भी सूचना दी गयी। आदित्य ने अपील किया कि मेरे पिता के बारे में अगर किसी को पता चले तो मोबाइल नम्बर 6307589180 पर सूचना दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ