जनपद -फर्रुखाबाद
भारत विकास परिषद पांचाल शाखा फर्रुखाबाद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयो की टीमो नें भागीदारी की एवं मदन मोहन कानोडिया बालिका इण्टर कालेज फर्रुरवाबाद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एव औरेया मे होने वाली प्रान्तीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए फर्रुखाबाद से चयन किया गया ।
हर वर्ष की भांति इसवर्ष भी राष्ट्रीय समुहगान प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मदनमोहन कानोडिया बालिका इण्टर कालेज फर्रुखाबाद में किया गया मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया एवं उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि कोई भी प्रतियोगिता जीत हार के रूप मे नही लेनी चाहिए।
बल्कि प्रतियोगिता में भागलेना ही महत्वपूर्ण होता है एवं प्रतियोगिता मे अपने अच्छे अथवा खराब प्रदर्शन के बारे मे अवश्य चिंतन करना चाहिए संयोजक नमन गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हमारे संस्कार कार्यक्रमों का एक अंग है। कक्षा 6-12 के विद्यार्थियो के बीच प्राचीन भारतीय गौरव शाली संस्कृति से अवगत कराना एक प्रमुख दायित्व है।
महिला संयोजिका ममता सक्सेना ने कहा कि यह प्रतियोगिता वर्ष 1967 से प्रारभ की गई थी तब से यह लगातार 55 वर्षो से शाखा प्रान्त शेत्र एवे राष्ट्रीय सतर पर आयोजित हे रही है । सचिव देवेन्द श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिन्दी संस्कृत एवं लोकगीत देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत गाने गाये जाते हैं.
यह गीत भारत विकास परिषड द्वारा प्रकाशित पुस्तक राष्ट्रीय चेतना के स्वर से ही लेने होते हैं। प्रान्तीय प्रभारी अतुल रस्तोगी ने बताया कि विजेता टीम को प्रान्तीय प्रतियोगिता स्थलऔरेया ले जाने हेतु समस्त व्यय पांचाल शाखा फर्रुखाबाद वहन करेगी :
इस प्रतियोगिता में मदन मोहन बालिका इन्टर काले ज से सुनैना सक्सेना मीनाक्षी काजल सुहाना उपासना दीक्षा सोनी की टीम ने हिन्दी गीत अब जाग उठो कमर कसो मंजिल की राह बुलाती है संस्कृत गीत भारत माता बुधजन गीता तथा लोक गीत कैसे खेलन जै बे सावन मा गीतों पर गायन कर मन मंत्र मुग्ध कर दिया
द्वितीय स्थान प्राप्त सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सेनापति स्ट्रीट से तनु आशी शुभी आरोही परी नित्या शैलजा मानसी मुस्कान अवनी भाव्या छवी ने हिन्दी गीत अरुण गगन पर संस्कृत गीत देवि देहिनो बलं तथा अच्युतम केशवम गी तो क गायन किया ।
तृतीय स्थान प्राप्त सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर से सृष्टि स्नेहा भूमि अनिका कृति कृतिका इशिका निशिका ने हिन्दी गीत सूरज बदले चंदा बदले संस्कृत गीत सादरं समीहताम् तथा लोक गीत आ कान्हा अव तो मुरली की गीत पद अपनी मन मोहक पुस्तुति दी निर्णायक मण्डल में नीरज शुक्ला अनुभव लाल प्रियंका त्रिवेदी रहीं।
इस अवसर पर पूनम पाण्डेय दर्शना आर्या गीता देवी यादव अर्चना मिश्रा कन्हैया शुक्ला अनिल सक्सेना शिवम गुप्ता शिवानी मिश्रा रोमी श्रीवास्तव शैली रस्तोगी सीमा उपाध्याय आरती गुप्ता अनीता सक्सेना शिप्रा स्नेहा संदीप उपाध्याय
0 टिप्पणियाँ