खण्ड विकास अधिकारी की विदाई में भावुक हुए ब्लाक कर्मी

समारोह पूर्वक दी गई खण्ड विकास अधिकारी को भावभीनी विदाई* ।

 *हाटा/कुशीनगर* ।स्थानीय विकास खंड में तैनात रही खंड विकास अधिकारी कृष्णा चतुर्वेदी के विगत 30 सितंबर को सेवानिवृत हो जाने के बाद गुरुवारको ब्लाक सभागार में समारोह पूर्वक उनकी भावभीनी विदाई हुई ।एमएलसी व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि कम समय में ग्राम प्रधान, बी,ड़ी सी ,और ब्लाक कर्मचारियों के साथ इनका अच्छा व्यवहार यादगार रहेगा उन्होंने सेवानिवृत के बाद श्रीमती चतुर्वेदी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की ।कृष्णा चतुर्वेदी ने कहा की 36 वर्ष के लम्बे कार्यकाल में एक दिन का भी अवरोध नही आया। उन्होंने ब्लाक कर्मियो को ईमानदारी एव मेहनत से निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सलाह दी । विदाई समारोह में सेवानिवृत खंड विकास अधिकारी व अन्य ब्लाक कर्मी भावुक हो गए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान बीडीओ सुधा पांडेय और संचालन पंचायत सचिव रितेश सिंह ने किया ।इस दौरान एडीओ पंचायत , रामअशीष गौतम,ग्राम प्रधान डिंपल पाण्डेय, सुभाष सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह,पंचायत सचिव किशन राय,अखिलेश सोनकर,मनोज शुक्ल,विश्वजीत सिंह,रिया शर्मा,ए डी ओ एजी जनार्दन राय, शशिप्रभा सिंह , रागनी मिश्रा,एपीओ संजय कुमार ,पवन तिवारी ,लेखाकार प्रभुनाथ गोड,ब्रजेश राव, इंसाद अहमद,त्रिलोकी नाथ भारती,दुर्गेश शर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे ।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ