"संविधान दिवस" 26 नवंबर को तोडूंगा 'मनमाना टोल आदेश'

18 नवंबर 2023
"महामहिम राष्ट्रपति महोदया"

"भगत सिंह' जिन्हें मैं "भारत' कहता हूं , कहा है 'यदि कोई सरकार लोगों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित रखती है तो लोगों का यह अधिकार ही नहीं वरन कर्तव्य है कि वह ऐसी सरकार को बदल दें समाप्त कर दें"
"संविधान दिवस" 26 नवंबर को तोडूंगा 'मनमाना टोल आदेश'
"महामहिम"
जब प्रधानमंत्री सांसद विधायक सहित 38 तरह के VIP अपनी गाड़ियों पर टोल टैक्स नहीं देते तब लोगों की गाड़ियों पर टोल टैक्स क्यों ? यह "समानता के मौलिक अधिकार" की हत्या है। कई बार ऐसा होता है जब लोगों के पास टोल देने का पैसा नहीं रहता।पैसे के अभाव में "कहीं आने-जाने की हमारी स्वतंत्रता"हमसे क्यों छीन ली ? क्या 545 और 243 सांसदों में कोई ऐसा है जो इसकी सिफारिश करता हो कि हमारी गाड़ी पर टोल टैक्स न लगे और लोगों की गाड़ी पर टोल टैक्स लिया जाए? बिल्कुल नहीँ। ऐसा आदेश "भारतेंदु हरिश्चंद्र के नाटक "अंधेर नगरी" का अंधा राजा ही दे सकता है।

"महामहिम"
 17 नवंबर 1:00pm पर प्रेषित पत्र में मैं निवेदन किया है कि ऐसे 'मनमानी आदेश' को एक पल भी स्वीकार नहीं कर सकता जो समानता के मौलिक अधिकार' का कत्ल करता हो और "कहीं आने जाने की हमारी स्वतंत्रता" हमसे छीन लेता हो। इसलिए "संविधान खंडित करने'तोड़ने वाली' सरकार बर्खास्त की जाय या सरकार इस्तीफा दे दे या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ से "एक लेन फ्री"कर दे ताकि पैसे के अभाव में "कहीं आने जाने के मौलिक अधिकार से कोई वंचित न रह जाए। अन्यथा संविधान दिवस 26 नवंबर को तेंदुआ गोरखपुर टोल प्लाजा पर इस 'मनमाने' अलोकतांत्रिक' विधि विरुद्ध" अनुशासनरहित"और असंवैधानिक" आदेश को ठीक उसी ढंग से तोड़ दूंगा जैसे गांधी ने नमक सत्याग्रह कर फिरंगियों का नमक कानून तोड़ा था।

प्रतिलिपि: श्रीमान मुख्य सचिव ट्रांसपोर्ट मुख्य सचिव गृह श्रीमान मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश श्रीमान डीजीपी उत्तर प्रदेश श्रीमान आयुक्त गोरखपुर श्रीमान एडीजी डीआईजी एसएसपी एसपी सिटी गोरखपुर।

संपूर्णानंद मल्ल         सत्यपथ   ps  शाहपुर   गोरखपुर
पीएचडी इन हिस्ट्री आर्कियोलॉजी दिल्ली यूनिवर्सिटी
9415418263  9415282102

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ