कुशीनगर* । कसया थाना अंतर्गत वार्ड नं 22 निवासिनी शिवपाली देवी पत्नी देवराज ने प्रभारी निरीक्षक कसया को तहरीर देकर फर्जी तरीके से जमीन बैनामा कराने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवपाली देवी अकेले अपना जीवन यापन करती है। गाँव के ही पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह पुत्र परशुराम सिंह से प्रार्थिनी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने को कहा था उसी आवास की प्रक्रिया को करने के बहाने अमरजीत सिंह व अमरजीत सिंहं का ममेरा भाई नागेन्द्र पटेल पुत्र रामअशीष पटेल निवासी डुमरी सुखा टोला ने प्रार्थिनी को कसया तहसील कचहरी में लाये तथा माह फरवरी 2020 में प्रार्थिनी की कीमती करीब 2 करोड़ की भूमि आउन0 1003 / रकबा 0.195 हे० जो बहद ग्राम सिसवा थाना कसया में स्थित है, भूमि को वगैर रूपया दिये कूटरचित दस्तावेज बनवा लिया है। प्रार्थिनी ने कोई बैनामा नहीं किया है जबकि दस्तावेज में बैंक खाता में रूपया देने की बात लिखकर कूचक्र किया और प्रार्थिनी के अनपढ़ होने का पूरा लाभ उठा लिया तथा प्रार्थिनी को कुछ भी धन भी नहीं दिया। कूटरचित दस्तावेज तैयार कराने के बाद लम्बे समय तक उक्त अमरजीत एंव उसकी पत्नी रीता देवी व नागेन्द्र पटेल अपने इस आपराधिक कृत्यों को छुपाये रखे, बाद में प्रार्थिनी को जानकारी हुई तो प्रार्थिनी उक्त अमरजीत व उसकी पत्नी रीता देवी से बोली कि छल कपट व धोखा देकर प्रार्थिनी का दो करोड़ रूपया की जमीन फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तुम लोग हड़प लिये हो तो वे प्रार्थिनी को हत्या की धमकी देने लगे। उक्त तीनो व्यक्ति दिनांक 14 नवंबर को सुबह 8 बजे प्रार्थिनी की भूमि पर कब्जा करने गये थे तो प्रार्थिनी ने उक्त तीनो का विरोध किया तो वहाँ से हट गये। प्रार्थिनी के खाता में कोई रुपया अमरजीत ने नहीं दिया है। प्रार्थिनी ने कहा है कि वह उसकी हत्या करना चाहता है। ताकि मेरा जमीन हथिया सके।प्रार्थनी ने प्रभारी निरीक्षक कसया से मदद की गुहार लगायी है।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ