मैं ऐसे किसी आदेश" को स्वीकार नहीँ कर सकता जो हमारे मौलिक अधिकार हमसे छिनता है"

 17 नवंबर 2023
"महामहिम राष्ट्रपति महोदया"

        'मुझे केवल संविधान चाहिए न कम न अधिक'
'
मैं ऐसे किसी आदेश" को स्वीकार नहीँ कर सकता जो हमारे मौलिक अधिकार हमसे  छिनता है"

'"निजी गाड़ियों पर लगे पथकर"की अनुशासनरहित मूल्यहीन' अलोकतांत्रिक'असंवैधानिक' मनमानी आदेश  'संविधान दिवस'26 नवंबर को तेंदुआ टोल टैक्स गोरखपुर पर उसी प्रकार तोड़ दूंगा जिस प्रकार गांधी ने नमक सत्याग्रह कर फिरंगियों  का नमक कानून तोड़ा था।"

"महामहिम"
निजी गाड़ियों पर टोल कानून  देखकर लगता ही नहीं यहां "रूल ऑफ फला"हो ऐसा लगता है "भारतेंदु हरिश्चंद्र" के नाटक की 'अंधेर नगरी"हो। ऐसी निराली' एवं अजीबो-गरीब व्यवस्था शायद पृथ्वी से पयोधि तक किसी मुल्क में हो, जहाँ
प्रधानमंत्री मंत्री सांसद विधायक सहित 38 तरह के वीआईपी अपनी निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स नहीं देते और लोगों की गाड़ियों पर टोल टैक्स का मनमाना फरमान जारी कर रखें है इसमें तो संविधान की आत्मा "समता"ही निकाल ली गई है। इसमें समानता' कहां से खोजूं? कैसे खोजूं। यह समानता के मौलिक अधिकार (अनु14 -18) की हत्या है। पथकर लगाकर सरकार ने "कहीं आने जाने की हमारी स्वतंत्रता" (अनु 19 b) हमसे छीन लिया है।

"महामहिम"
 मैं विगत 1 वर्ष से इस मनमानी पथकर आदेश को समाप्त करने के लिए दर्जनों ज्ञापन' पत्र' 'महामहिम राष्ट्रपति" मा• भूतल परिवहन मंत्री' को प्रेषित किया परंतु मेरे किसी ज्ञापन या पत्र का कोई उत्तर नहीं मिला। ऐसा लगता है देश में लोकतंत्र न हो सरकार गूंगी एवं बाहरी हो।

"महामहिम"
सरकार ने संविधान तोड़ा है इसलिए सरकार को बर्खास्त किया जाए, या सरकार इस्तीफा दे, या इस असंवैधानिक मनमाने आदेश को सरकार समाप्त कर दें, या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ से एक -एक टोल लेन"फ्री"कर दे ताकि जिन लोगों के पास पैसे न हो वे पैसे के अभाव में कहीं आने-जाने के मौलिक अधिकार से वंचित न रह जाए"। महामहिम के मातहत काम करने वाली सरकार ने यदि इसमें से कुछ भी नहीं किया तो मैं अपने पांच सत्याग्रहों के साथ संविधान दिवस 26 नवंबर को "निजी गाड़ियों पर पथकर तोड़ो सत्याग्रह" करूंगा। 
26 नवंबर 2023। प्रातः 8:00 सत्यपथ गोविंद नगरी बशरतपुर से पांच सत्याग्रहियों के साथ तेंदुआ टोल टैक्स गोरखपुर पर।

प्रतिलिपि: श्रीमान मुख्य सचिव भूतल परिवहन मंत्रालय मुख्य सचिव गृह भारत सरकार श्रीमान मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश श्रीमान डीजीपी उत्तर प्रदेश श्रीमान आयुक्त श्रीमान एडीजी श्रीमान डीआईजी आईजी  एसएसपी  एसपी सिटी गोरखपुर

डॉ संपूर्णानंद मल्ल  सत्यपथ' पूर्वांचल गांधी'
पीएचडी इन हिस्ट्री आर्कियोलॉजी दिल्ली यूनिवर्सिटी
वॉलंटरी ब्लड डोनेटर गवर्नमेंट गोरख ब्लड बैंक( 50 यूनिट से अधिक) 10 हज़ार पेड़ों का योगी गोरख वनउद्यान (2200 लोगों के लिए निशुल्क ऑक्सीजन फैक्ट्री) '
पॉवर्टी एलिवेशन 'हिंदू मुस्लिम यूनिटी' 'ओरिजन एंड टीचिंग ऑफ योगी गोरख' विषय पर अपनी निजी ''शांतिवन पुस्तकालय में शोधरात'। यह पुस्तकालय मेरे आवास सत्यपथ में है।
94154 18263, 94152 82102

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ