*कुशीनगर*
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शासन द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में कहा कि 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक *विकसित भारत संकल्प यात्रा* का सफल आयोजन कराए जाने का निर्देश दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओं में से स्वच्छ भारत मिशन की सुविधाएं,आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं,एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं,स्वच्छ पेय जल सुविधा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने एवं अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने *विकसित भारत संकल्प यात्रा* के उद्देश्यों के सम्बन्ध में बताया कि प्रमुख योजनाओं का लाभ वंचित व असंतृप्त लोगों तक पहुंचाना है, इसके लिए जन सामान्य को जागरूक करते हुए योजनाओं की जानकारी एकत्रित करना आदि है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु एक आई0टी0 पोर्टल व एप्प विकसित किया गया है, जिस पर दैनिक प्रगति/फोटोग्राफ्स, वीडियो क्लिप,आदि अपलोड किया जाना है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड ,पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं हेतु अभियान चलाए जाएंगे।
शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना ,पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत सहित कुल 17 योजनाओं हेतु अभियान चलाए जाएंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय समिति का गठन करते हुए समय सारिणी भी निर्गत किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग,सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक, कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पशुपालन विभाग, आपूर्ति एवं विपणन, नेहरू युवा केन्द्र, पुलिस प्रशासन, सहित ग्रामीण संवाद यात्रा रथ के चयनित ग्रामों में भी 05 प्रकार के स्टाल लगवाए जाएंगे। समस्त कार्यक्रम हेतु विकास खंड स्तर पर बीडीओ नोडल अधिकारी होंगे।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी तैयारी कराना सुनिश्चित करेंगे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ