हार से निराश न होकर खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये:बीएसए

कुशीनगर* 
कसया तहसील क्षेत्र के नदवाविशुनपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में वुधवार  को एक दिवसीय तहसील स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के फ़ाज़िलनगर व कसया ब्लाक के बिजेता टीमों के  चालीस से अधिक विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राओं नें कबड्डी, खो-खो, दौड़, सुलेख सहित  विभिन्न खेलो में प्रतिभाग किया | मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
रामजियावन मौर्य नें माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित किया उसके बाद बाल क्रीड़ा का शुभारम्भ खिलाडी के हाथ मशाल देकर किया | खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये मौर्य  नें कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है, जो खेलो के बिना सम्भव नहीं है | खेलो के माध्यम से ही बच्चों का सर्वागीण विकास होता है | बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए | 
यही बच्चे आगे चलकर प्रदेश और देश स्तर पर अच्छे खिलाड़ी बनते है खेलो खेल की भावना से खेलना चाहिये हार कर निराश नहीं होना चाहिए सच्चे मन लगन से खेलने से सफलता जरूर मिलती है, हारे हुये खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिये| दुबारा जितने के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिए |प्राथमिक स्तर दौड़ बालक वर्ग 50 मीटर प्रथम राहुल कसया,
द्वितीय अंकित फ़ाज़िलनगर,
100 मीटर प्रथम अफताब फ़ाज़िलनगर,द्वितीय प्रियेश फ़ाज़िलनगर,200 मीटर प्रथम विमलेश फ़ाज़िलनगर,द्वितीय राहुल यादव कसया,400 मीटर प्रथम विमलेश फ़ाज़िलनगर,द्वितीय प्रियेश फ़ाज़िलनगर,जूनियर स्तर दौड़ बालक वर्ग में 100 मीटर मुमताज़ प्रथम कसया,द्वितीय निकेश फ़ाज़िलनगर,400मीटर में मुमताज़ कसया प्रथम,निकेश फ़ाज़िलनगर द्वितीय,600 मीटर में सिट्टू फ़ाज़िलनगर,आलोक फ़ाज़िलनगर,
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग
50मीटर शिवानी प्रथम,द्वितीय लक्की कसया,100मीटर में शिवानी,
द्वितीय ख़ुशी,200में नसीमा प्रथम 
द्वितीय लक्की,400 मीटर में लक्की प्रथम,द्वितीय शिवानी,जूनियर स्तर बालिका वर्ग में शिवानी केशरी प्रथम, 
द्वितीय पूनम,
400 मीटर में इकरा महक प्रथम,
द्वितीय सरस्वती,
600 मीटर में इकरा महक प्रथम,
द्वितीय मीना,कबड्डी मे प्राथमिक बालक वर्ग मे कसया की टीम विजेता रही तथा उपविजेता फ़ाज़िलनगर की टीम रही| बालिका वर्ग मे विजेता फ़ाज़िलनगर की टीम रही तथा उपविजेता कसया की टीम रही |
कबड्डी जूनियर वर्ग बालक वर्ग
विजेता कसया व उपविजेता फ़ाज़िलनगर,बालिका वर्ग विजेता कसया व उपविजेता फ़ाज़िलनगर,
खो खो मे प्राथमिक स्तर  बालक  वर्ग
विजेता कसया व उपविजेता फ़ाज़िलनगर,बालिका वर्ग विजेता कसया व उपविजेता  फ़ाज़िलनगर,
खो-खो जूनियर वालक वर्ग
विजेता कसया व 
उपविजेता फ़ाज़िलनगर,
बालिका वर्ग विजेता कसया व 
उपविजेता फ़ाज़िलनगर रहा l सभी विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु चयनित किये गये |
कार्यक्रम को  फ़ाज़िलनगर के खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश नारायण मिश्रा,कसया एबीएसए रीता गुप्ता, बीडीओ रविरंजन, प्रधानाध्यापक राम बहादुर राय,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विद्यासागर पाण्डेय, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, मंत्री फरहद अली, प्रान्तनीय सयुंक्त मंत्री कलमदानी सिंह नें सम्बोधित किया | इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्व विजय सिंह, शारदा चौहान, राकेश कुमार सिंह, तामेश्वर पाठक, अनिल कुमार सिंह अखंड प्रताप शाही, प्रमिला सिंह, प्रियंका शर्मा, उर्मिला उपाध्याय,संगीता राय, अमरेंद्र राय,राहुल चतुर्वेदी, अमर सिंह, सुबोध कुमार सिंह आदि अध्यापक अध्यापिकाये मौजूद रहे l 
संचालक शम्भू सिंह कुशवाहा व आरती दूबे ने किया |
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ