फ्यूचर इंडिया ग्रुप के सीईओ ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

मजबूर, मजदूर, कमजोर, वंचित, शोषितों की आवाज हैं  पत्रकार* 
 *कुशीनगर* । 
फ्यूचर इंडिया ग्रुप के सीईओ नुरुल ऐन वारसी ने दीपावली के अवसर पर आम जनता और पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार मजबूर, मजदूर, कमजोर, वंचित, शोषितों की आवाज हैं । 
सीईओ वारसी ने मीडिया बन्धुओ के काम की सराहना करते हुए फ्यूचर इंडिया ग्रुप के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हमरा मकसद समाज के मध्य वर्ग से लेकर निचले वर्ग के लोगों तक अपने संस्थान के माध्यम से उनकी सेवा करनी है। अपने कारोबार रियल स्टेट में आम आदमी को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर संकल्पित हैं। भगवान बुद्ध की महा परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में हम संस्थान के माध्यम से उचित दर में आवसीय कालोनी तैयार कर रहे हैं। जहाँ अपने ग्राहकों को उचित दर पर प्लाट व आवसीय सुबिधा दी जा रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तौर पर कसया कुशीनगर में शान कालोनी, ताज सिटी डेवलप कर कसया को एक बेहतरीन शहर बनाने में योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर फ्यूचर इंडिया ग्रुप के अनायत वारसी, नूर वारसी, वलीउल्लाह खान, रौनक राजा, सुहेल अंसारी, प्रमोद तिवारी, दिनेश जायसवाल, शुक्ला जी सहित 
पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ