"श्रीमान आयुक्त महोदय"
गोरखपुर
युद्ध में निर्दोष बच्चे, जिनके शरीर पर किसी व्यक्ति एवं मुल्क का नाम अंकित नहीं है जो आतंकवाद शब्द जानते भी नहीं गाजा फिलिस्तीन में मारे गए । आखिर बच्चों की जान की कीमत पर जंग क्यों? हमारी पीढ़ी के सभ्य" लोगों द्वारा यह अमनुष्यता क्यो?
सर"
पटेल जयंती" पर"महामहिम को संबोधित"ज्ञापन द्वारा आयुक्त गोरखपुर, गांधी प्रतिमा टाउन हॉल गोरखपुर पर 'ज्ञापन प्रोटोकॉल' को सौंपा था।
सर"
ज्ञापन में इजराइल फिलिस्तीन युद्ध रूकवाने के लिए भारत की ओर से एक "पीस एक्सपीडिशन" तत्काल फिलिस्तीन इजरायल भेजे जाने की प्रार्थना की थी। युद्ध विराम न हो पाने की दशा में "गांधी की समाधि राजघाट" पर 14/11 बाल दिवस" को"युद्ध विराम शांति सत्याग्रह" करने का निवेदन किया था।
सर"
9 नवंबर को आपको प्रेषित पत्र में मैंने यह पूछा है कि मेरा ज्ञापन राष्ट्रपति भवन कब और किस माध्यम से भेजा गया है ? ज्ञापन राष्ट्रपति भवन पहुंचा या नहीं, मुझे कुछ ज्ञात नहीं? प्रेसिडेंट तक पहुंचने के आप सक्षम अधिकारी हैं।
सर'
बाल दिवस 3 दिन शेष हैं बताइए मैं क्या करूं? "विश्व समाधि"राजघाट"कैसे पहुँचूं? मेरी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
सर "
"युद्ध विराम" एवं शांति के लिए सत्याग्रह "सत्य अहिंसा एवं विश्वशांति के मसीहा बुद्ध के महापरिनिर्वाण विश्वविख्यात स्थल "कुशीनगर"में करूँगा।अट्ठाईस सौ वर्ष पूर्व कुशीनारा में चिर निद्रा में सोए बुद्ध विश्व को शांति का संदेश दे रहे हैं यहां पहुंचने पर ऐसा लगता है बुद्ध जमीन के नीचे बैठकर हमें सत्य अहिंसा एवं शांति का संदेश दे रहे होँ ।
बच्चों की जीवन की रक्षा के लिए "युद्ध विराम एवं शांति सत्याग्रह "14 नवंबर 'बाल दिवस" 11:00AM पर प्रारंभ करूंगा (कुशीनगर स्तूप"से 100 गज दूर) 15 नवंबर को 4:00 बजे महामहिम को संबोधित युद्ध विराम ज्ञापन" बुद्ध प्रतिमा एवं स्तूप के समीप की मिट्टी श्रीमान आयुक्त गोरखपुर को दूंगा जो पांच देवियों के "पीस एक्सपीडिशन" के साथ UNO भेजा जाय।
इस रूप में मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप एडीजी अखिल जी डीएम कृष्णा करुणेश जी एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर जी मेधावी एसपी सिटी कृष्ण कुमार 15 को 4:00 बजे कुशीनगर आए और शांति के लिए दो शब्द लिखकर एक पत्र महा महीन के माध्यम से UNO को प्रेषित करें।
संपूर्णानंद मल्ल सत्यपथ ps शाहपुर गोरखपुर
9415418263 snm.190907@yahoo..in
0 टिप्पणियाँ