अवैध पटाखा बनाने वाले सामग्री के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

कसया, कुशीनगर 
 जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना कसया पुलिस द्वारा कुल 07 बोरी व 02 गत्ता हस्तनिर्मित पूर्ण रूप से तैयार पटाखा व 04 बोरी अर्धनिर्मति पटाखा, व 123 अदद मटका बम व एक बोरी अर्धनिर्मति मटका बम व कुल 2.380 कि.ग्रा. बारूद व दो नफर अभियुक्त साजिद अली पुत्र जलालुद्दीन साकिन अहिरौली राजा थाना कसया जनपद कुशीनगर  रहीश आलम पुत्र लकमुद्दीन साकिन अहिरौली राजा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 945/2023 धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधि0 1884 व 286 भादवि पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ