*कुशीनगर*
कुशीनगर के बुद्ध इंटर कालेज के क्रीडांगन में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नमो कब्बडी प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए क्वार्टर फाइनल के मैच में बुद्ध क्लब कुशीनगर ने रामपुर पौटवा 16 अंको से जबकि सावंगी पट्टी ने ढांढा को 19 अंको से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुल सी में बुद्ध क्लब कुशीनगर, कुशीनगर स्टेडियम, रामपुर पौटवा व डी में ढांढा, बोदरवार, फुलवा पट्टी, सावंगी पट्टी कुल आठ टीमों ने भाग लिया।
उद्घाटन पार्टी की कुशीनगर प्रभारी शकुंतला चौहान व जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने फीताकाट कर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन विजय शंकर तिवारी ने संचालन किया। निर्णायक की भूमिका में नरसिंह शर्मा, हरिनरयण दुबे, योगेंद सिंह, उदय प्रताप अनिरुद्ध सिंह में रहे। इस दौरान उमेश सिंह, अवधेश सिंह, प्रतियोगिता व्यवस्थापक व मोर्चा के टेकुआटार मण्डल अध्यक्ष दिनेश कुमार जायसवाल, मनोज कुमार राय, राम बहादुर राय आदि मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ