*कुशीनगर*
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तत्वाधान में बुद्ध इंटर कालेज के क्रीडांगन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि
श्री सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होने के साथ शरीर स्वस्थ्य रहता है। हमारे लोकप्रिय नेता व यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल के हर क्षेत्र में भारत का डंका बज रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार खिलाड़ियो को भरपूर सम्मान व प्रोत्साहन दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी मेधा का परचम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फहराने के लिए पूरी ईमानदारी, जिम्मेदारी व कर्मठता के साथ लगना होगा।
पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि खेल से समाज में एकता की भावना विकसित होती है। नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि ऐसी स्पर्द्धाओं से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
प्रतियोगिता में ग्रुप ए टीम से हरपुर, कप्तानगंज, पडरौना, बाड़ी पुल व ग्रुप बी से कुशीनगर फिजिकल एकेडमी, नवल एकेडमी, मरजादी देवी स्कूल, हेरिटेज की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच नवल्स ऐकेडमी व हैरिटेज कसया के बीच खेला गया, जिसमे नवल्स एकेडमी के 37 पवाइंट के मुकाबले हैरिटेज की टीम ने 38 पवाइंट बनाकर विजयी रहा l इसके बाद दूसरा मैच कुशीनगर फिजिकल ऐकेडमी व मरजादी देवी के बीच खेला गया, जिसमे मरजादी देवी के 35पवाइंट के मुकाबले कुशीनगर फिजिकल ऐकेडमी 39 पवाइंट बनाकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया l इसी क्रम में ग्रूप बी टीम में कप्तानगंज क़ो पडरौना के खिलाफ वाक ओवर मिल गया, जबकि बलडीहा के 11पवाइंट के मुकाबले सियरहा 47पवाइंट बनाकर विजयी रहा l सियरहा और कप्तानगंज के बीच क़्वाटर फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमे सियरहा के 18पवाइंट के मुकाबले कप्तानगंज 24पवाइंट बनाकर विजयी रहा l इस प्रकार ग्रूप (ए)से फिजिकल ऐकेडमी कुशीनगर व ग्रूप( बी ) से कप्तानगंज सेमी फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया l जिनका मुकाबला 06दिसंबर क़ो होगा l निर्णायक मंडल में नरसिंह शर्मा, हरिनारायण द्विवेदी, योगेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अनिरुद्ध सिंह शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर व्यवस्थापक मण्डल के टेकुआ टार मण्डल अध्यक्ष दिनेश कुमार जायसवाल, जिलाउपाध्यक्ष किसान मोर्चा उमेश सिंह, मनोज कुमार राय, जिला महामंत्री शत्रुघ्न शाही, जिलामंत्री ध्रुव सिंह पटेल व पदाधिकारियों ने किया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अजय राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया व संचालन विजय शंकर तिवारी ने किया।
पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड, विधायक तमकुही असीम राय, निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र मिश्रा, किसान मोर्चा के जिला मिडिया प्रभारी सर्वेश पाठक, जिला मिडिया प्रभारी भाजपा कुशीनगर विश्व रंजन आनंद, क्षेत्रीय शोध प्रमुख गोरखपुर सुनिल तिवारी, बुद्ध इंटर कालेज के प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष कसया अनिल प्रताप राव, नगरमंडल अध्यक्ष हाटा अवधेश सिंह, देहात मण्डल अध्यक्ष हाटा राम बहादुर राव, मण्डल अध्यक्ष सुकरौली शैलेन्द्र चौहान, संजय सिंह सहित किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ