विधायक ने गोद भराई व अन्न परासन की रश्म अदायगी

विधायक ने पंच प्रण का दिलाया संकल्प l* 

 *विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम बटेसरा में हुआ आयोजन l* 

 *कसया, कुशीनगर* 
 कसया विकास खण्ड के ग्राम बटेसरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा  आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाया।
 विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार क़ो मुख्य अतिथि विधायक कुशीनगर श्री पाठक ने किया l इस दौरान विधायक ने कृषि, सहकारी समिति द्वारा लगे स्टालों का निरीक्षण किया व आंगनवाड़ी द्वारा आयोजित गोद भराई व अन्न परासन की रश्म अदायगी की।  विधायक श्री पाठक ने लाभार्थियों को लाभार्थी पत्र वितरण करते हुए सभी को पंच प्रण का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ हर वर्ग व हर पात्र को दिया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत यादव, एडीओ एजी मनेंद्र सिंह, प्राविधिक सहायक स्वप्ना शर्मा, जेई गंगा सागर दुबे, जिला खेल अधिकारी रवि निषाद, एपीओ वसीम रजा ने योजनाओं पर चर्चा की। ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं की सराहना किया । स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों के4 स्वास्थ्य की जांचकर दवा बितरित की। उज्जवका योजना, महिला सशक्तिकरण, लघु कॄषि, खेल, कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स, पीएम किसान निधि, ब्लाक कर्मियों द्वारा पेंशन, आवास, मनरेगा आदि की जानकारी दी गयी। अतिथियों का स्वागत ग्रामप्रधान मोहनलाल गुप्ता, राजेश शर्मा, सुनील राजभर, नरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान जनार्दन यादव, बीडीसी ब्यास यादव, हसमुद्दीन अंसारी, ने किया। से संचालन पत्रकार हृदया नन्द शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नीतीश यादव, शिवाकांत सिंह, शुभम दिक्षित, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र राय, बीएमएएम अवधेश, आयुष, सुनीता पाठक, नत्थू यादव, बलराम यादव, पंचायत सहायक संजू यादव, रोजगार सेवक बसुंधरा प्रजापति, आंगनवाड़ी शिला यादव, उषा देवी, आरती देवी, सरस्वती देवी सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, आशा, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ