हमें कुछ संविधान कल के लिए भी संभाल कर रखना चाहिए

'समता पुरुष संविधान निर्माता अंबेडकर निर्वाण दिवस 2023' 
"महामहिमा राष्ट्रपति महोदया"
★ हमें कुछ संविधान कल के लिए भी संभाल कर रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां यह जान सके की संविधान में हमे कितनी स्वतंत्रता°एवं समानता°की गारंटी है ★
हम जानतें हैँ समता' मनुष्यता' में जीने वाले संविधान निर्माता अंबेडकर के स्मृति दिवस पर निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स की जंजीरें महामहीम तोड़ देंगीं और यदि ऐसा नहीं हुआ तो संविधान की रक्षा के लिए निजी गाड़ियों पर टोल"आर्बिट्रेरी ऑर्डर"हम उसी प्रकार तोड़ देंगें जैसे गांधी ने फिरंगियों का नमक कानून तोड़ा था यही हमारा धर्म भी है और कर्तव्य भी"

"महामहिम"

निजी गाड़ियों पर "पथकर" "टोल टैक्स" हमारी स्वतंत्रता पर एक ऐसी 'बंदिश"है जिसे मनुष्य जाति का कोई सभ्य व्यक्ति' या व्यक्तियों से बनी कोई सरकार नहीं लगा सकती। ऐसा करने का अर्थ है स्वतंत्रता के उस अधिकार को छीन लेना जो हमे मां से मिली है। जन्म के साथ मां ने हमें खाने" बोलने" चलने" का अधिकार दिया है यह किसी व्यक्ति या सत्ता का दान"अनुदान"नहीं है।

"महामहिम"

स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार (19 b)के तहत किसी व्यक्ति को कहीं आने जाने की स्वतंत्रता है। परंतु हमारे पैरों में "पथकर की बेड़ियां डालकर कहीं आने जाने की हमारी मौलिक आजादी हमसे छीन ली गई है। यदि पैसे के अभाव में हम एक स्थान से दूसरे स्थान नहीं आ-जा सकते तब तो यह कहीं आने जाने की हमारी स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार की हत्या है।

"महामहिम"

प्रधानमंत्री मंत्री सांसद सहित तीन दर्जन से अधिक VIP की गाड़ियों पर टोल टैक्स नहीं लगता तब लोगों की गाड़ियों पर टोल क्यों? यह समानता के मौलिक अधिकार की हत्या है।"समानता के मौलिक अधिकार" 14-18 में इस बात का उल्लेख नहीं है कि 'VIP' को टोल टैक्स में छूट दी जाएगी।

सत्य"अहिंसा" संविधान"की पूरी ताकत से निवेदन करता हूं की निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स बिना वक्त गुज़रे समाप्त कर दें या प्रत्येक टोल प्लाजा पर "टू एंड फ्रो" एक एक टोल लेन' फ्री कर दे।

प्रतिलिपि: श्रीमान सचिव रोड एवं ट्रांसपोर्ट श्रीमान आयुक्त गोरखपुर
पूर्वांचल गांधी   

9415418163        

Sent from Yahoo Mail on Android

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ