तीन दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने विजेता व उपविजेता टीम को प्रदान किया ट्राफी,दिया बधाई* 

 *कसया/कुशीनगर* 
 भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर के स्टेडियम पर आयोजित तीन दिवसीय जिलास्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान पुरुष व महिला वर्ग में बुद्ध क्लब कुशीनगर की टीमें विजेता रहीं।
विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड व ट्रैक सूट देकर हौंसला बढ़ाया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश जायसवाल ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला बुद्ध क्लब कुशीनगर व स्वांगी पट्टी के बीच खेला गया। इसमें बुद्ध क्लब कुशीनगर ने 44 व स्वांगी पट्टी ने 14 प्वाइंट्स बनाए। इस तरह बुद्ध क्लब 30 से विजेता रही तो वहीं स्वांगी पट्टी की टीम उपविजेता रही। वहीं महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला कुशीनगर व रामपुर पौटवा के बीच हुआ। इसमें कुशीनगर 34 व रामपुर पौटवा ने 11प्वाइंट्स बनाए। इस तरह 23 प्वाइंट्स से कुशीनगर विजेता जबकि रामपुर पौटवा की टीम उपविजेता रही।
मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने भाजपा किसान मोर्चा के तरफ से तीन दिवसीय जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर कहा कि किसानों में भारत की आत्मा बसती है। 2014 से एशियन व ओलंपिक गेम्स में देश के खिलाड़ी गांवों से निकलकर स्वर्ण, सिल्वर व कांस्य पदक जीत रहे। ऐसी स्पर्धाओं से छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम भाजपा कर रही है।भाजपा समाज परिवर्तन का काम कर रही है। पीएम मोदी व सीएम योगी के प्रयासों से प्रतिभाएं निखारने का काम किया ज रहा है। कबड्डी पुरातन प्रतियोगिता है। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। 
अध्यक्षता किसान मोर्चा के भाजपा जिलाध्यक्ष अजय राय व संचालन जिला महामंत्री विजय शंकर तिवारी ने किया।
इस मौके पर विधायक विनय प्रकाश गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय,क्षेत्रीय मन्त्री मनोज राय, क्षेत्रीय शोध प्रमुख सुनील तिवारी,पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, प्रेमचंद मिश्र, चेयरमैन किरन जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सुमित जायसवाल,किसान मोर्चा के जिला महामंत्री शत्रुघ्न शाही,केशव पांडेय, अवधेश राय, संजय कौशिक,जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह,दिवाकर मणि त्रिपाठी, जिला महामंत्री संतोष दत्त राय, प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी बच्चा पांडेय नवीन, बंका सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सेवरही त्रिभुवन जायसवाल, नर सिंह शर्मा , जिला संयोजक निखिलेश्वर मिश्र,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रभा पांडेय,महामंत्री रूपम सिंह, सीता देवी, अनिल प्रताप राव, मनोज रेविनोद गिरी,वरुण राय, शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ