श्री श्री ज्ञान मंदिरों के बच्चे
*निःशुल्क दिया जाएगा बच्चों को
पौष्टिक आहार: राजेश अग्रवाल*
*कसया, कुशीनगर।*
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा संचालित श्री श्री ज्ञान मंदिरों के बच्चों को मिड - डे - मील के रूप में गर्मागर्म भोजन खाने को मिलेगा। उक्त जानकारी संस्था के जिला समन्वयक राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को नापप कुशीनगर अंतर्गत वार्ड संख्या 20 शहीद भगत सिंह (अनिरुद्धवा) स्थित श्री श्री ज्ञान मन्दिर विद्यालय में किचेन, स्टोर रूम, मेस आदि व्यवस्था को लेकर आर्किट्रेक्ट ई0 एसयू अंसारी के साथ स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। बताया कि देश में श्री श्री ज्ञान मन्दिर विद्यालयों की राष्ट्रीय संयोजिका भानु नरसिंघम उर्फ भानु दीदी के निर्देश पर जनपद के सभी ज्ञान मन्दिरों में बच्चों को मिड - डे - मील के तहत प्रतिदिन निःशुल्क गर्म भोजन दिया जाएगा।
बच्चों के मीनू के अनुसार फल व बिस्कुट भी शामिल होगा। मिड डे मील बनाने के लिए विद्यालयों में कीचेन, स्टोर रूम की व्यवस्था की गई है। संस्था द्वारा बच्चों को पहले से ही गणवेश व स्टेशनरी निःशुल्क दिया जाता है। इस क्रम में सिसवा - महन्थ, शामपुर हतवा बाड़ी पुल, परसौनी खुर्द स्थित विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय प्रबंधकों से इस बावत चर्चा कर निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक/प्रधानाध्यापक पीएन सिंह, आमोद कुमार सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा, हरेंद्र यादव मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ