कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर दिए जाने वाले यंत्रों की ई लॉटरी हुई संपन्न

कुशीनगर* ।
जिलामुख्यालय पर विकास भवन के सभागार में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ₹10000 से अधिक की अनुदान राशि पर उपलब्ध यंत्रों के आवेदक कृषकों के चयन की प्रक्रिया ई लॉटरी के माध्यम से जिला स्तरीय समिति के समक्ष सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

 विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकासखंडवार कुल 77 यंत्रों की लॉटरी कृषि विभाग के विभागीय पोर्टल पर कराई गई। किसी भी यंत्र की लॉटरी संपन्न होने के उपरांत चयनित कृषक एवं प्रतीक्षा सूची के कृषकों के मोबाइल पर तत्काल एसएमएस संदेश प्राप्त हुए, जिन्हें सभागार में उपस्थित कृषकों ने समिति के समक्ष प्रदर्शित भी किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर यंत्र प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया कृषकों को विस्तार से बताई।

 लॉटरी के समय परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मेनका, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी, कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के अध्यक्ष डॉक्टर  डी वी सिंह अग्रणी जिला प्रबंधक, समिति के अन्य सदस्य एवं आवेदक कृषक उपस्थित रहे। कृषकों ने विभाग द्वारा आयोजित लॉटरी की प्रक्रिया को निष्पक्ष बताते हुए इसके आयोजन को पूर्णतया संतोषजनक बताया।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ