*जनपद के 14 स्थानों पर आयोजित हुआ नव मतदाता सम्मेलनl*
*कुशीनगर*
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अब युवा मतदाताओं पर फोकस कर दिया है। भाजपा ने इन मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को भाजपा ने कुशीनगर जनपद के 14 स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किए।
फाजिलनगर विधानसभा के ठाकुर हरकेश प्रताप सिंह इंटर कालेज दुदही मे नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा पीढ़ी को एक बड़ी ताकत के रूप में देखते हैं। युवा शक्ति का सामर्थ्य और बढ़े हर युवा का सपना पूरा हो इसलिए मोदी सरकार दिन-रात काम कर रही है।
जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि जनपद के सभी सातों विधानसभाओं में प्रत्येक विधानसभा में दो - दो स्थानों पर युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। बताया कि भागीरथी देवी इंटरमीडिएट कालेज कोटवा पूर्व विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, गाँधी इंटर कालेज खड्डा में विधायक विवेकानंद पाण्डेय, नेहरू इंटर कालेज मंसाछापर में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह,हनुमान इंटर कालेज पडरौना में विधायक मनीष जायसवाल, आर०पी०एस० स्कूल तरयासुजान में विधायक डॉ असीम राय, ब्लाक सभागार तमकुहीराज में पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, ठाकुर हरिकेश प्रताप सिंह इण्टर कालेज दुदही में जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर में विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, किसान इंटर कालेज साखोपार में जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय व जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह,बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज कुशीनगर में विधायक पीएन पाठक, गाँधी स्मारक ई० कालेज हाटा में विधायक मोहन वर्मा,नेहरु इंटरमीडिएट कालेज सुकरौली में सांसद विजय कुमार दूबे, सामुदायिक भवन नगर पंचायत रामकोला में विधायक विनय प्रकाश गोंड,पी०जी० चिल्ड्रेन स्कुल कप्तानगंज में युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोविंद राव शिशु नव मतदाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होकर युवाओं को संबोधित किया और एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल सम्बोधित को सभी ने सुना।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ