कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत कनखोरिया गाँव निवासी एक महिला ने गाँव के ही कुछ लोगो पर घर में घुस कर मारपीट करने व विद्युत् पोल न लगने देने का आरोप लगाई हैl मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासिनी पानमती पत्नी सुरेश पटेल ने थाने में तहरीर देकर गाँव के ही राम तपस्या तिवारी पुत्र शारदा तिवारी, अवधेश तिवारी पुत्र उपरोक्त व शिवम तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी पर आरोप लगाते हुए कही है कि विद्युत विभाग द्वारा पोल लगाया जा रहा है, लेकिन उक्त लोग पोल लगने नहीं दे रहें हैं l उक्त मामले क़ो लेकर पूर्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया क़ो प्रार्थना पत्र देकर अवगत करायी थी, जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व कर्मी मौके पर पहुंच कर सीमांकन कर के पोल लगाने का स्थान निर्धारित कर दिए, लेकिन आज गुरुवार क़ो सुबह अचानक उक्त लोग मेरे घर में घुस कर लाठी -डंडे से मारपीट कर बे पर्दा कर दिए तथा माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की घुड़की -धमकी देने लगे l उक्त घटना क़ो हरि प्रकाश चौहान,सन्नी चौहान,तेज प्रताप चौहान,नर्सिंग चौहान आदि ने मौके पर देखा व बीच- बचाव किया l पीड़िता महिला ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की हैl महिला के साथ मारपीट आदि घटना क़ो लेकर पीड़िता महिला पानमती देवी सहित राजेश, उमेश, संजू, रामबृक्ष, सन्नी, तेज प्रताप चौहान, नर्सिंग चौहान, राज कुमार, समित्रा देवी,आदि महिला के परिजन व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग किया हैl
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कसया गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में है,पीड़ित द्वारा तहरीर मिली है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ