कसया थाना अंतर्गत नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर-4 अंबेडकर नगर (भरौली) में बुधवार की रात अज्ञात चोरो द्वारा एक मकान का दरवाजा तोड़कर जेवर व नकदी सहित लाखो का चोरी कर लिया गया l सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर-4 अंबेडकर नगर निवासी फिरोज अंसारी के मकान का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि नगर में ही उनके पुराने मकान की मरम्मत का कार्य चल रहा है। बुधवार की शाम को सब लोग वहीं रह गए। इस मकान पर कोई रात में सोने नहीं आया। बृहस्पतिवार की सुबह जब मौके पर पहुंचे तो दरवाजा टूटा और सामान तितर-बितर था। खोजबीन करने पर पता चला कि सोने के जेवर व नकदी चोरी कर लिया गया है। उसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये के करीब थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर आकर पूछताछ करने के बाद चली गई। पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर देने की बात कही है। इस संबंध में चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके का जांच पड़ताल किया गया है। पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामला संदिग्ध लग रहा है।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ